पटना: राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान मानसून सत्र (Monsoon Session) में सदन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ, पूरी खबर इस रिपोर्ट में...
बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि पिछले सत्र में जिस तरह की गतिविधि सदन के अंदर हुआ था, निश्चित तौर पर उसको लेकर भी हम लोगों ने चर्चा की. इस बार सदन में नए प्रस्ताव आने हैं, जिसे पास करवाना है. बिहार में एनडीए की सरकार है, कुछ न कुछ नया होते ही रहता है, हम चाहते हैं कि इस बार सदन में सामंजस्य के साथ इन नए प्रस्तावों को पारित किया जाए. इस पर भी हमने अपने विधायकों और मंत्रियों से चर्चा की है.