बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपहार में इको फ्रेंडली पौधा मिलने से विधायक खुश, कहा- ऐसे कदम से बढ़ती है जागरूकता - Gift given to all MLAs

बिहार विधानसभा में विधायकों को हर रोज विभाग की ओर से उपहार दिए जाते हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा विधायकों को अनोखा पौधा गिफ्ट किया गया. पौधा इको फ्रेंडली तो है ही साथ ही साथ बंद कमरे में भी जीवित रह सकता है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 8, 2021, 7:48 PM IST

पटना:बिहार में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वन एवं पर्यावरण विभाग की भूमिका अहम है. बिहार विधानसभा में बजट के दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा विधायकों को पौधा दिया गया. तमाम विधायकों ने पौधे को स्वीकार भी किया.

इको फ्रेंडली पौधा

उपहार में दिया इनडोर प्लांट
वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. हमने भी इस बात की चिंता की और हमें लगा कि लोगों को जागरूक करना चाहिए.

देखिए रिपोर्ट

''बजट सत्र के दौरान विधायकों को उपहार देने की परंपरा है. हमने सेंस बेरिया का पौधा विधायकों को गिफ्ट किया है. पौधा इको फ्रेंडली है. साथ ही साथ बंद कमरे में भी जीवित रह सकता है. ये पौधा एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है''- नीरज बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री

नीरज बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री

''हम लोगों ने भी पौधा स्वीकार किया है और हम फैसले का स्वागत करते हैं. ऐसे कदम से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी''- भाई वीरेंद्र, राजद के मुख्य प्रवक्ता

भाई वीरेंद्र, राजद के मुख्य प्रवक्ता

''जलवायु परिवर्तन को लेकर विभाग गंभीर है. हम ऐसे फैसले का स्वागत करते हैं. विधायकों को पौधा दिए जाने से लोग जागरूक होंगे''-हरि भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक

हरि भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details