बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र का चौथा दिन: नोंकझोंक और हंगामे के बीच 2 विधेयक पारित

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बिहार काराधान विवाद समाधान विधेयक 2019 और बिहार माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2019 विधान परिषद से पारित हो गए.

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Nov 27, 2019, 5:37 PM IST

पटना: बुधवार को बिहार विधान परिषद का चौथा दिन था. हल्की नोकझोंक के बीच इस दिन दो विधेयक पारित हुए. साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंकझोंक भी हुई. दरअसल, आरजेडी के सुबोध राय राज्य मंत्री रामनारायण मंडल के एक सवाल के जवाब के दौरान उनसे उलझ गए. गुरुवार को जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम पर लगभग दो घंटे चर्चा होगी.

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बिहार काराधान विवाद समाधान विधेयक 2019 और बिहार माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2019 विधान परिषद से पारित हो गए. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही विधान परिषद की पोर्टिको में प्रदर्शन किया.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:'सरकार के लिये प्रश्नकाल का कोई मतलब नहीं, जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती सरकार'

गुरुवार को है सत्र का आखिरी दिन
बता दें कि गुरुवार को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. इस दिन सरकार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम पर विशेष चर्चा का आयोजन किया है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधान परिषद में सुबह 10 से 12 के बीच इस पर चर्चा होगी. जिसमें सभी सदस्य अपनी राय रखेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे से सदन की कार्यवाही सामान्य तौर पर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details