बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विधानसभा परिषद का चुनाव हुआ सम्पन्न, उत्साह के साथ लोगों ने किया मतदान - पटना की खबर

बिहार विधानसभा परिषद की 8 सीटों के लिए आज मतदान हुआ. जहां मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान कर्मियों ने संक्रमण का ख्याल रखते मतदान संपन्न कराया.

patna
patna

By

Published : Oct 22, 2020, 11:08 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा परिषद की 8 सीटों के लिए स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव आज शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. कोरोना को देखते हुए मतदान केंद्रों पर संक्रमण का ख्याल रखते हुए मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था की गई.

बूथों पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती
सभी बूथों पर आने वाले वोटर्स के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा करते हुए सभी बूथों पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए गोले बनाए गए थे. सभी बूथों को मतदान से पहले सैनिटाइज करवाने का कार्य भी किया गया. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे. वहीं कुछ वोटर को 15 किलोमोटर दूरी पर मतदान केंद्र दिया गया, उसके बावजूद वोटरों ने उत्साह के साथ अपना मत का प्रयोग किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मतदान कर्मी संक्रमण का ख्याल रखते हुए मतदान
मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान कर्मी भी संक्रमण का ख्याल रखते हुए मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क पहनकर मतदान करवाएं. इसके साथ ही सभी बूथों पर एक-एक एएनएम की तैनाती की गई जिसने मतदान करने आने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया. वहीं कोई बीमार व्यक्ति मतदान केंद्र तक पहुंचे, तो उसके लिए मतदान केंद्रों पर मेडिकल हेल्प की भी व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details