पटना: कोरोना महामारी के वजह से सभी परेशान हैं. अनलॉक 4 के बाद सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. लेकिन ग्रामीण इलाकों के मजदूर वर्ग अब भी प्रभावित हैं. मसौढ़ी में सोमवार को वामदलों ने राशन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
मसौढ़ी प्रखंड के बेदौली पंचायत स्थित चेथौल कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने राशन की मांग, जीवीका लोन की माफी सहित छह सूत्री मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नीतीश सरकार के खिलाफ में नारेबाजी भी की. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों करोना के वजह से घर में चूल्हा नहीं जल रहा है. वहीं, सरकार के तरफ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला राशन के एक दाने भी नहीं मिल रहा है. यहं सभी दाने-दाने के मोहताज हैं.