पटना: महागठबंधन में वामपंथी दलों की एंट्री अब लगभग तय हो गई है. सीटों को लेकर दूसरे दौर में सीपीआई और सीपीआई(एम) ने राष्ट्रीय जनता दल से बातचीत की. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ दोनों दलों ने पार्टी कार्यालय पहुंच बातचीत करते हुए कहा कि हम एकजुट हैं. सभी मिलकर इस बार के चुनाव में एनडीए को धूल चटा देंगे. हालांकि, वामपंथी दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर किसी ने भी पत्ते नहीं खोले हैं.
सूत्रों के मुताबिक करीब 20 सीटें वामपंथी दलों के हिस्से में जा सकती हैं. सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि राजद के साथ हमारा गठबंधन अब तय है. उन्होंने दूसरे दौर की वार्ता को सकारात्मक बताते हुए कहा कि हम बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट हैं और जो कुछ भी हमने कहना था वह हमने कह दिया है. अपनी डिमांड भी रख दी है. सीपीआई नेता ने कहा कि यहां सीटों का मामला मायने नहीं रखता. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे, यह महत्वपूर्ण है.