पटना :देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है. ऐसे में अब होली के मौके पर होलिका दहन के दिन वाम दल के लोगों ने मसौढ़ी में कृषि कानून की प्रति जलाकर होलिका दहन मनाने का निर्णय लिया है.
कृषि कानून के खिलाफ लगातार देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं तमाम विपक्षी दल भी कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं रोजाना कुछ न कुछ आंदोलनकारियों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में होली के मौके पर और होलिका दहन के दिन वामदलों ने कृषि कानून की प्रति जलाकर सभी होलिका दहन मनाने की बात कही है.
नगर परिषद की बजट पर भी सवाल
नगर परिषद मसौढ़ी द्वारा इस इस बार करोना काल में भी चार करोड़ का लाभ का बजट पेश करने पर भाकपा माले ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित हैं और यह मुनाफा लोगों के लिए दिखावा है. भाकपा माले ने मसौढ़ी शहर के कई वार्डों में नल जल योजना में पानी नहीं मिलने एवं जल मीनार से कई जगहों पर पानी सप्लाई नहीं करने से संबंधित कई बुनियादी समस्याओं पर नगर परिषद प्रशासन को घेरने की कोशिश की है और कहा है कि जल्द ही इस को लेकर एक बड़ा आंदोलन तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पटना: होली और कोविड के खतरे को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
भाकपा माले के जिला कमेटी के नेता कमलेश कुमार ने कहा है कि मसौढ़ी शहर की कई वार्डों में नल जल की पानी सप्लाई नहीं हो रही है. साफ सफाई के नाम पर कचरा उठा कर शहर के नजदीक वाले इलाके में बिना डंपिंग जोन बनाए हुए फेंका और जलाया जा रहा है.