पटना:देश में लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और खाद्यान्नों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके खिलाफ वामदलों (Left parties) ने पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से लेकर डाक बंगला चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रण में करने की मांग की.
यह भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ वामदलों के खोला मोर्चा, 30 जून तक महंगाई विरोधी अभियान
महंगाई से आम जनता परेशान
सीपीआईएम (CPI-M) राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता सबसे अधिक प्रभावित हुई है. सरकार उनकी समस्याओं को कम करने के बजाय और परेशान कर रही है. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता काफी त्रस्त है. हमारी स्पष्ट मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वापस ले.