बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर वामदलों की तैयारी है पूरी, कहा- बैलेट पेपर से चुनाव कराए सरकार - Preparation for leftist panchayat elections

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी काफी जोरों शोरों से चल रही है. हालांकि, अभी चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. वहीं, वामदल भी पंचायत चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. वामदल ने पंचायत चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 4, 2021, 11:38 PM IST

पटना:राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी काफी जोरों शोरों से चल रही है. हालांकि, अभी चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. वहीं, वामदल भी पंचायत चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. वहीं, वामदल ने मांग की है कि पंचायत चुनाव की विश्वसनियता बरकरार रखने के लिए सरकार बैलेट पेपर से चुनाव कराएं.

साथ ही उन्होंने पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग कर रही है. हालांकि, इस बार पंचायती चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहा है.

देखें रिपोर्ट

"सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए दलीय आधार पर पंचायत चुनाव नहीं करवाती है. सरकार को चाहिए कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो, ताकि वैसे लोग ही जीते जो वाकई में जनता की समस्याओं को जानते हैं और जनता का कार्य कर सकते हैं".- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले

"सरकार चुनाव को गैर दलीय बनाकर अपनी जिम्मेदारियों और अपने जवाबदेही से बचना चाहती है. हम पंचायत को कामकाजी संस्था बनाना चाहते हैं. पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाना चाहते हैं. इसके लिए हम लोग लड़ाई लड़ते हैं. क्योंकि पंचायती व्यवस्था को मजबूत किए बिना लोकतंत्र को मजबूत नहीं किया जा सकता है".- कुमार परवेज, भाकपा माले

वहीं, भाकपा माले के राज्य सचिव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पंचायत चुनाव की विश्वसनीयता बरकरार रहे. इसलिए ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए. कुणाल ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करेगी तो किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details