पटना:राज्य मेंइन दिनों आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है. चुनाव की तारीखों का भी ऐलान जल्द हो सकता है. इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं. लेकिन वाम दल चुनाव आयोग के गाइडलाइन से खुश नहीं है.
चुनाव आयोग के गाइडलाइन से संतुष्ट नहीं वामदल, बदलाव के लिए आयोग को सौपते रहेंगे मांग पत्र
चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं. लेकिन वाम दल चुनाव आयोग के गाइडलाइन से खुश नहीं है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा इस विकट परिस्थिति में चुनाव होना ही नहीं चाहिए. लेकिन फिर भी चुनाव आयोग चुनाव करवा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग की गाइडलाइन को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें जनता की सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.
लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखे चुनाव आयोग
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस में बदलाव बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और बाढ़ के बीच चुनाव करवाना उचित नहीं है. लेकिन चुनाव हो रहा है तो लोगों के सुरक्षा की पूरी व्यवस्था चुनाव आयोग को करनी चाहिए. ताकि चुनाव से कोरोना वायरस और अधिक ना फैले . हमने पहले भी चुनाव आयोग को सुझाव दिया था. लेकिन चुनाव आयोग ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस में बदलाव के लिए हम लगातार आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे और उनसे बदलाव की गुजारिश करेंगे.