मौसढ़ी: शहीदे आजम भगत सिंह की आज 115 वीं जयंती (Shaheed Azam Bhagat Singh birth anniversary) के मौके पर पूरे देश भर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. ऐसे में मसौढ़ी में भगत सिंह का जयंती वामदलों ने संकल्प दिवस (Sankalp Diwas in Masaurhi)के रूप में मनाया है. उन्होंने इस मौके पर भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया है.
पढ़ें-पटना में वामदलों ने निकाला आक्रोश मार्च, सरकार से की महंगाई रोकने की मांग
वामदल का बीजेपी पर निशाना: मसौढ़ी में वाम समर्थक शहीदे आजम भगत सिंह की 115 वीं जयंती को संकल्प दिवस में मना कर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि एक तरफ ब्रिटिश सरकार ने इसे शहीद का दर्जा दिया था लेकिन हमारी सरकार आज तक इन शहीदों को शहीद का दर्जा नहीं दिया है, जिन्होंने युवा अवस्था में ही देशभर में आंदोलन चलाकर क्रांति का एक नया इंकलाब लिखा था.
भगत सिंह की 115 वीं जयंती:मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित शहिद भगत सिंह स्मृति पार्क पर सैकड़ों की संख्या में वाम समर्थक ने माल्यार्पण करते हुए और इंकलाब के नारों के साथ उनकी जयंती मनाई. लोगों ने संकल्प लिया कि उनके बताए हुए रास्ते विचारों को आत्मसात करेंगे, इसके अलावा सभा का आयोजन किया गया उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सरदार भगत सिंह के पूरी जीवन के बारे में लोगों को बताया गया कहा कि उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था.