पटना:बिहार में अपराधी बेलगाम है और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. राज्य में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर वाम दलों के विधायकों ने सदन के अंदर और सदन के बाहर हंगामा (Ruckus of Left parties MLA) जमकर किया. वाम दलों के विधायकों ने वेल में जाकर हंगामा किया. अध्यक्ष के समझाने पर भी जब विधायक नहीं माने तब जाकर विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-CPI (ML) के विधायक सुदामा प्रसाद की बिगड़ी तबीयत, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल
विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि ''बिहार में हर रोज अपराध के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के बेटे को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया और सदन में इस पर चर्चा तक नहीं हो रही है. वाम विधायक को विधानसभा से बाहर किए जाने के बाद सदन के बाहर चिलचिलाती धूप में जमीन पर ही धरने पर बैठ गए. विधायकों ने कहा कि हम सरकार से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद हमें बाहर करवा दिया गया. जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.''
विधानसभा में माले विधायकों का हंगामा: दरअसल, सदन में माले के सदस्यों ने बिहार में लॉ ऑर्डर को लेकर जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर हंगामा किया गया फिर कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर वेल में पहुंचकर नारेबाजी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) के समझाने पर भी माले के सदस्यों ने हंगामा समाप्त नहीं किया. अंत में विजय सिन्हा ने माले सदस्यों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी और उसके बाद भी नहीं मानने पर मार्शल के माध्यम से सभी माले सदस्यों को विधानसभा से बाहर (CPI ML MLA out from Bihar Assembly by Marshall) निकाल दिया.
मार्शल ने माले सदस्यों को निकाला बाहर: एक-एक कर वाले सदस्यों को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद माले सदस्य विधानसभा पोर्टिको में धरने पर बैठ गए. इससे पहले बुधवार को एआईएमआईएम के सदस्य अख्तरुल इमान को मार्शल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकालने का आदेश दिया था और मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला था और आज माले सदस्यों को मार्शल ने बाहर निकाला है.
ये भी पढ़ें-माले विधायकों को मार्शल ने विधानसभा से किया बाहर, वेल में कर रहे थे नारेबाजी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP