पटना:कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. बिहार के हाजीपुर, जहानाबाद, खगड़िया, दरभंगा समेत अन्य जिलों में किसान और महागठबंधन कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर कर किसानों की आवाज बुलंद करने के साथ ही बंद को सफल बनाने में जुट गए. पटना के डाकबंगला चौराहे पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन से जाम हो गया.
पटना: कृषि कानून को को लेकर लेफ्ट कांग्रेस और राजद ने किया प्रदर्शन - farm bill
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. बिहार में किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक दलों का समर्थन दिख रहा है. भारत बंद की योजना 11 बजे से थी लेकिन सुबह 6 बजे से ही राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए.
![पटना: कृषि कानून को को लेकर लेफ्ट कांग्रेस और राजद ने किया प्रदर्शन patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9804733-913-9804733-1607410753597.jpg)
डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन
पटना का सबसे प्रमुख चौराहा डाकबंगला चौराहा पर सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई ( एमएल ), कांग्रेस, राजद और जाप के नेता सड़क पर बैठे और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांगकी. वामपंथी दलों के तमाम प्रमुख नेता और कांग्रेस और राजद के नेता भी इस बंद में शामिल हैं.
किसानों को मजदूर बनाने का षड्यंत्र
विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि पूंजी पतियों के दबाव में केंद्र सरकार किसानों को भी मजदूर बनाने का षड्यंत्र कर रही है, उनका आरोप है कि इस कानून के जरिए किसानों को और किसानी को अंबानी और अडानी के हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. उसके बाद यह जैसे मर्जी वैसे दाम बढ़ाएंगे और बिहार समेत देश में महंगाई अनियंत्रित हो जाएगी.