पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 22 दिसंबर से 13वीं बार यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस बार समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) पर निकल रहे हैं. इस अभियान को लेकर सरकार के स्तर पर लंबे समय से तैयारी चल रही है. अब मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Chief Secretary Tripurari Sharan) ने सीएम की यात्रा तक सभी डीएम और एसपी की छुट्टी रद्द (DM and SP Leave Cancelled) कर दी है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों के साथ सभी जिलों को निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें:22 दिसंबर से पूरे बिहार में 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, ऐसा है कार्यक्रम
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शराबबंदी से लेकर सात निश्चय की विभिन्न योजनाओं और समाज सुधार की योजनाओं के साथ कई मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में सभी आला अधिकारियों को मौजूद रहने का मुख्य सचिव ने निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान में 38 जिलों को शामिल किया गया है. ऐसे मुख्यमंत्री 12 जिले में जाएंगे और उन्हीं जिलों में अन्य जिलों को भी टैग किया गया है.
समीक्षा के दौरान सभी विभागों के अधिकारी को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. 15 जनवरी तक मुख्यमंत्री की समाज सुधार को लेकर यात्रा है. जिसको लेकर डीएम-एसपी के साथ जिले के सभी आला अधिकारियों की छुट्टी रद्द रहेगी. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सभी विभागों को यह निर्देश भी दिया है कि बिना उनकी अनुमति के किसी भी विषय पर डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, हाल के दिनों में कई विभागों की ओर से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किए जाने से जिलों के कामकाज प्रभावित हो रहे थे. उसी के बाद यह फैसला लिया गया है. डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत है तो उससे पहले मुख्य सचिव से अब अनुमति लेनी होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा 22 दिसंबर को मोतिहारी से शुरू होगी और इसमें पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले को शामिल किया गया है. इसी तरह 24 दिसंबर को गोपालगंज में यात्रा होगी और इसमें सीवान, सारण, गोपालगंज को शामिल किया गया है.
इसके बाद 27 दिसंबर को सासाराम में मुख्यमंत्री की यात्रा होगी और इसमें भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर को शामिल किया गया है. इसी तरह 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री की यात्रा होगी और इसमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर को शामिल किया गया है. समस्तीपुर में सीएम की यात्रा 30 दिसंबर को होगी और इसमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर को शामिल किया गया है. 4 जनवरी को सीएम गया कि यात्रा करेंगे और इसमें गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद जिले शामिल होंगे.
6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा बेगूसराय में होगी और इसमें बेगूसराय, शेखपुरा जिले शामिल रहेंगे. 8 जनवरी को जमुई में सीएम की यात्रा होगी और इसमें जमुई, खगड़िया और लखीसराय जिला शामिल रहेगा. फिर 11 जनवरी को सीएम पूर्णिया में यात्रा करेंगे. जिसमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज जिला शामिल रहेगा. 12 जनवरी को सीएम मधेपुरा में यात्रा करेंगे. जिसमें सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिला शामिल रहेगा. 13 जनवरी को भागलपुर जिले की मुख्यमंत्री यात्रा. जिसमें भागलपुर और बांका जिला शामिल रहेगा.
अंत में 15 जनवरी को मुख्यमंत्री पटना में यात्रा करेंगे और इसमें पटना और नालंदा जिला शामिल रहेगा. मुख्यमंत्री की ये यात्रा 12 दिनों की होगी. इस दौरान सीएम शराबबंदी से लेकर दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम, कानून व्यवस्था, हर घर नल जल योजना, पक्की गली नाली योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान और धान अधिप्राप्ति जैसे मुद्दे प्रमुख की समीक्षा करेंगे. इस दौरान इन विभागों के सभी आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. इसलिए मुख्य सचिव ने सभी डीएम, एसपी के साथ आला अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 1 दर्जन यात्रा कर चुके हैं. 2005 में न्याय यात्रा से शुरुआत की थी. उनके बाद विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और अब समाज सुधार अभियान चलाएंगे. इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई मंत्रियों के साथ सभी आला अधिकारी भी रहेंगे.
ये भी पढ़ें:'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP