बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की महिलाएं सबसे कम यूज करती हैं इंटरनेट.. लेकिन, फोन पर करती घंटों बात

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 (National Family Health Survey) के मुताबिक बिहार को लेकर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां की महिलाएं सबसे कम इंटरनेट यूज करती हैं. इस सूची में सबसे पहला स्थान सिक्किम का है, जबकि दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है. हालांकि अपना मोबाइल फोन रखने के मामले में बिहार की महिलाएं एमपी की महिलाओं से आगे हैं.

बिहार की महिलाएं सबसे कम यूज करती हैं इंटरनेट
बिहार की महिलाएं सबसे कम यूज करती हैं इंटरनेट

By

Published : Nov 4, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 3:12 PM IST

पटना:देश में विकास के पथ पर अग्रसर बिहार (Developing state bihar) को लेकर एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. बिहार देश के उन राज्यों में सबसे नीचे है, जहां की महिलाएं सबसे कम इंटरनेट (Least Number Of Women Use Internet In Bihar) यूज करती हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 के बीच कराए गए एक सर्वे में ये आंकड़ें सामने आए हैं. इस सर्वे में 15 से 49 साल की महिलाओं के बीच की राय शामिल है. इस सूची में सबसे पहला स्थान सिक्किम का है, जबकि दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है.

ये भी पढ़ेंःहकीकत: ड्राई स्टेट में चौंकाने वाली रिपोर्ट- 'बिहार में महिलाएं खूब गटक रहीं शराब'

बिहार में 20.6 फीसदी महिलाएं यूज करती हैं इंटरनेटः एनएफएचएस के आंकड़े के अनुसार बिहार में 20.6 फीसदी महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं जबकि सिक्किम में 76.7 फीसदी महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं. देश के टॉप पांच राज्यों में सिक्किम के अलावा चंडीगढ़, गोवा, मिजोरम और दिल्ली शामिल है. चंडीगढ़ में जहां 72.2 फीसदी महिलाएं इंटरनेट का यूज करती हैं वहीं गोवा में 73.7 और दिल्ली में यह आंकड़ा 63.8 फीसदी है. महिलाओं के द्वारा इंटरनेट के उपयोग का राष्ट्रीय औसत 33 फीसदी है. शहरी क्षेत्र की 51.8 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र की 24.6 प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करती हैं.

50 फीसदी से ज्यादा महिलाओं के पास अपना मोबाइलःनेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के सर्वेक्षण में ये भी आंकड़ा सामने निकल कर आया है कि बिहार में अपना मोबाइल फोन रखने वाली महिलाओं का प्रतिशत 51.4 है. इस सूची में बिहार देश के तमाम राज्यों की सूची में 27वें नंबर पर है. सूची में टॉप पर गोवा है जहां 91.2 फीसदी महिलाओं के पास अपना मोबाइल फोन है, जबकि इस सूची में सबसे निचले पायदान पर मध्य प्रदेश है जहां और 38.5 फीसदी महिलाएं के पास अपना मोबाइल फोन है.

टेलीडेंसिटी के मामले में भी बिहार पिछड़ाःटेली डेंसिटी यानी दूरसंचार घनत्व के मामले में बिहार देश में सबसे निचले पायदान पर है. बिहार में टेली डेंसिटी का आंकड़ा 53.69 फीसदी ही है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली इस मामले में टॉप पर है. टेली डेंसिटी का राष्ट्रीय औसत 86.89 फीसदी है. रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक महिलाएं इंटरनेट का यूज भले ही कम करती हैं. लेकिन घंटों अपने फोन पर चिपकी रहती हैं.

क्या है टेली डेंसिटी?: टेली डेंसिटी का मतलब प्रत्येक 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शन की संख्या से है. सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लिए अधिक टेली डेंसिटी और गुणवत्तापूर्ण सेवा महत्वपूर्ण है. टेली डेंसिटी के आधार पर ही सरकार को राज्यों के लिए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कार्य करने में आसानी होती है. रिपोर्ट के आधार पर यहां कहा जा सकता है कि बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओ़डिशा और उत्तर प्रदेश में आबादी का बड़ा हिस्सा महत्वपूर्ण संचार सुविधाओं से वंचित है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details