बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन में जाने से लगने लगा है डर, PMCH में घायल विधायकों से मिलने पर बोले राजद MLA अजय यादव - सदन जाने से डरने लगे राजद नेता

पुलिस बिल को लेकर हुए हंगामे में घायल हुए दो विधायक पीएमसीएच में एडमिट हैं. उनसे मिलने गए नेताओं ने कहा कि सभी को अंदरूनी चोटें आयी हैं. जो भी सदन में हुआ वह निंदनीय है.

पीएमसीएच में घायल विधायकों से मिलने पहुंचे नेता
पीएमसीएच में घायल विधायकों से मिलने पहुंचे नेता

By

Published : Mar 24, 2021, 7:31 PM IST

पटना: बिहार विशेष पुलिस सशस्त्र विधेयक 2021 मंगलवार के दिन बिहार के विधानसभा से पास हो गया. लेकिन इसको लेकर जमकर हंगामा भी हुआ. मार्शलों ने कई विपक्षी विधायकों की पिटाई कर दी. जिसके बाद से राजद के दो विधायक सुरेंद्र राम और सतीश दास गंभीर रूप से घायल हो गए. वे पीएमसीएच में एडमिट हैं. सुरेंद्र राम पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट हैं. जबकि सतीश दास सर्जिकल वार्ड में एडमिट हैं.

घायल विधायकों से मिलने के लिए बुधवार को पीएमसीएच में राजद विधायकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. घायल विधायक से मिलकर निकलते हुए राजद कार्यकर्ताओं और विधायकों ने कहा कि अब सदन में जाने से डर लग रहा है. विधायक और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से यह बिल पास हुआ है और जिस स्थिति में पास हुआ है, उससे अब या डर बन गया है कि कहीं विधायकों की हत्या ना हो जाए. घायल विधायकों से मिलने बुधवार को राजद नेता तेज प्रताप यादव भी पहुंचे.

पीएमसीएच में घायल विधायकों से मिलने पहुंचे राजद कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें- विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश

सदन की गरिमा हुई धूमिल
'जो कुछ भी विधानसभा में हुआ, उससे सदन की गरिमा धूमिल हुई है. अब तक अंग्रेजों की जो दमनकारी नीतियों के बारे में सुनता आ रहा था. वह अब इस सरकार में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया है. अंग्रेजी हुकूमत से भी गलत तरीके से अभी की सरकार चल रही है. विधायक अगर सदन में अपनी बात नहीं रखेंगे तो फिर आखिर कहां रखेंगे. विपक्ष के विधायकों को बात रखने का मौका नहीं दिया गया. सदन में विपक्षी विधायकों पर लाठी चली. लात-घूंसे चले. यह बहुत गलत बात है.'-उपेंद्र कुमार मंडल, राजद कार्यकर्ता, मखदुमपुर

देखें पूरी रिपोर्ट

सदन अब बन गया है गुंडागर्दी का अखाड़ा
'अब सदन में जाने से डर लग रहा है. क्योंकि अब सदन, सदन नहीं रह गया है. बल्कि गुंडागर्दी का अखाड़ा बनकर रह गया है. सदन में विधायकों के जान को अब खतरा बन गया है. क्योंकि अगर वह अपनी बात रखते हैं, तो सरकार इस प्रकार की फिर से कार्रवाई कर सकती है.'-जगदीश कुमार, राजद कार्यकर्ता

सरकार की थी सोची समझी साजिश
'दोनों विधायकों से मिला. दोनों को अंदरूनी चोटें काफी ज्यादा आयी हैं. विधायक सतीश दास को अंदरूनी चोट ज्यादा है. शरीर में कई जगह उनके ब्लड क्लॉट हो गया है. विधायकों की लात घुसे से जिस प्रकार पिटाई हुई है, वे काफी दर्द में हैं. विपक्षी विधायक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे. मगर यह बिहार विशेष पुलिस सशस्त्र विधेयक 2021 जैसे काले कानून को पास कराने के लिए सरकार की सोची समझी रणनीति थी और इसी रणनीति के तहत विधायकों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया.'-अजय यादव, विधायक, अतरी

पीएमसीएच में घायल विधायकों से मिलने पहुंचे नेता

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश पर हमला करते-करते क्या-क्या बोल गए तेजस्वी... आप भी सुन लीजिए

प्रशासन के बदौलत विधानसभा चलाना चाहती है सरकार
अतरी विधायक अजय यादव ने कहा कि आज भी वह सदन गए थे. मगर सदन के अंदर इसलिए नहीं गए क्योंकि सभी विपक्षी विधायकों ने यह निर्णय लिया कि वह उस सदन में क्यों जाएं. जिसे प्रशासन चला रहा है. मंगलवार को 500 से अधिक पुलिस बल सदन में मौजूद थे. ऐसे में सरकार अगर प्रशासन की बदौलत विधानसभा चलाना चाहती है, तो वह चलाए, वह और सभी विपक्षी विधायक वहां क्यों बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब सदन में जाने से डर लग रहा है. विधायक ने कहा कि दोनों घायल विधायकों की इलाज पीएमसीएच में अच्छी चल रही है और वह भगवान से कामना करते हैं कि दोनों विधायक जल्द स्वस्थ हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details