बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव बाद पहली बार 10 जनवरी को जुटेंगे महागठबंधन के नेता, भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा - पूर्व सांसद तनवीर हसन

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार महागठबंधन के नेता जुटेंगे. बैठक राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर होगी. इसमें राजद के अलावा वामदल और कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे. महागठबंधन के नेता भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा कार्यक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है.

Former MP Tanveer Hasan
पूर्व सांसद तनवीर हसन

By

Published : Jan 9, 2021, 8:39 PM IST

पटना: नए साल में पहली बार राष्ट्रीय जनता दल, वाम दल और कांग्रेस एक साथ मिलकर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होने वाली बैठक में वर्तमान किसान आंदोलन और बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा होने की संभावना है.

तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा पर भी होगी चर्चा
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तनवीर हसन ने कहा "महागठबंधन की बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि यह गठबंधन सिर्फ चुनाव की वजह से नहीं बल्कि भविष्य में भी एक साथ चलने को लेकर बना है. सभी पार्टियों के नेता एक साथ मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी यादव मकर संक्रांति के बाद धन्यवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस लिहाज से भी यह बैठक महत्वपूर्ण है. धन्यवाद यात्रा पर भी सहयोगी दलों से तेजस्वी यादव चर्चा करेंगे."

देखें रिपोर्ट

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव एक के बाद एक कई बैठक करने वाले हैं. 10 जनवरी को वह महागठबंधन की बैठक करेंगे. 11 जनवरी को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक करेंगे. 16 जनवरी को राजद के प्रदेश कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details