बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस की सलाह: महागठबंधन राहुल गांधी से ले सीख, नेताओं पर हार की जिम्मेदारी हो तय - बीजेपी

कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार राम ने कहा कि कांग्रेस में रिवाइवल करने की ताकत है. बहुत जल्द ही कांग्रेस रिवाइवल करके देश की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी.

कांग्रेस ने दी सलाह

By

Published : Jul 4, 2019, 12:22 PM IST

पटना: कांग्रेस के विधानमंडल दल के सचेतक राजेश कुमार राम ने महागठबंधन नेताओं को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है, निश्चित तौर पर महागठबंधन के नेताओं को भी इससे सीख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रिवाइवल करने की ताकत है. बहुत जल्द ही कांग्रेस रिवाइवल करके देश की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी.

'कांग्रेस में वंशवाद नहीं'
राजेश कुमार राम ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा करके यह दिखा दिया है कि हमारी पार्टी में कोई वंशवाद नहीं है. इससे पहले भी सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर यह दिखा दिया था कि कांग्रेस में वंशवाद की परिपाटी नहीं है. इसके बावजूद भी बार-बार बीजेपी के लोग इस तरह के गलत आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि कांग्रेस में वंशवाद और परिवारवाद नहीं है.

बयान देते कांग्रेस विधायक

'महागठबंधन को लेना चाहिए सबक'
कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार राम ने कहा कि महागठबंधन को भी इससे सबक लेनी चाहिए. उन्होंने साफ-साफ यह नहीं कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. लेकिन गोल मटोल भाषा में यह जरूर कह दिया कि महागठबंधन को भी हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. महागठबंधन घटक के जितने भी दल हैं, सभी को इस पर विचार करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details