बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः BJP के प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' - patna news

विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात में सरकार अब तक क्या की है, इसकी चर्चा होती है. साथ ही सरकार आगे किस दिशा में बढ़ रही है इसकी भी जानकारी मिलती है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 29, 2019, 2:35 PM IST

पटना:साल के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से मन की बात की. जिसे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के साथ कई विधायक, नेता और कार्यकर्ताओं ने साथ-साथ सुना. इसके लिए दिन के 10 बजे सभी नेता पार्टी कार्यायल पहुंच चुके थे. बता दें कि मन की बात का इस संस्करण में मोदी ने बिहार के बेतिया जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र करते हुए कहा कि इससे लोगों को सिखना चाहिए.

'बिहार की तारीफ'
मन की बात खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात में सरकार अब तक क्या की है, इसकी चर्चा होती है. साथ ही सरकार आगे किस दिशा में बढ़ रही है इसकी भी जानकारी मिलती है. बेतिया के स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि ये खुशी की बात है कि मोदी अपने कार्यक्रम में बिहार के लोगों की पहल की तारीफ कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः लालू यादव ने की जातिगत जनगणना की मांग, बोले- 'मुस्लिम तो बहाना है'

बेतिया के स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र
बता दें कि मोदी ने मन की बात में बेतिया के एक स्वास्थ्य केंद्र का जिक्र किया है. इसके संचालन का बीड़ा जिला मुख्‍यालय बेतिया के केआर स्‍कूल के साल 1995 के पूर्ववर्ती छात्रों ने उठाया है. यह केंद्र इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. मन की बात कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यालय में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के साथ विधायत अरुण सिन्हा और संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details