बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MP रामचंद्र पासवान का निधन: बिहार में शोक की लहर, PM मोदी ने जताया दुख

लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान निधन पर तमाम राजनीतिक दलों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं, चिराग पासवान ने उनके कार्यक्रमों की जानकारी दी.

By

Published : Jul 21, 2019, 3:59 PM IST

leaders-gave-tribute-to-ljp-mp-ramchandra-paswan

पटना: समस्तीपुर से लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं, लोजपा सांसद चिराग पासवान ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए अपने चाचा के निधन की जानकारी दी.

चिराग पासवान ने दी जानाकारी
ट्वीट करते हुए चिराग पासवान ने लिखा, 'आप सभी को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे चाचा जी, आदरणीय श्री रामचंद्र पासवान जी अब नहीं रहे. आज 1:24 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली. आज शाम 5 बजे से उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए नई दिल्ली 18 राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा. सोमवार की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पटना में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. साथ ही शाम 4 बजे दाह संस्कार पटना में होगा.'

लोजपा प्रमुख ने जताया गहरा दुख
राम विलास पासवान ने भी ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरा सबसे छोटा प्यारा भाई रामचंद्र सांसद का निधन हो गया है. ह्रदयाघात के बाद पिछले कई दिनों से आरएमएल अस्पताल में भर्ती था. आज दोपहर 1.24 पर अंतिम सांस ली. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें.'

प्रधानमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
चिराग पासवान के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'रामचंद्र पासवान जी ने गरीबों और दलितों के लिए अथक प्रयास किया है. हर मंच पर उन्होंने किसानों और नौजवानों के अधिकारों के लिए बेबाकी से बात की. उनके समाज सेवा के प्रयास उल्लेखनीय थे. उनके निधन से पीड़ा हुई है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ऊं शांति.'

रालोसपा प्रमुख ने जताया दुख
वहीं, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामचंद्र पासवान के निधन की खबर बेहद दुःखद है. वे सरल व मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल की कामना करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details