पटना: बिहार विधानसभा चुनाव आरोप-प्रत्यारोप के लिए जाना जाता है. पिछले कई चुनावों में यह देखा गया है कि गंभीर आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला चुनाव आयोग तक पहुंचता था और आयोग की तरफ से कार्रवाई भी की जाती थी. लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय महामारी काल में विधानसभा चुनाव हुए और नेताओं ने मर्यादा की सीमा को पार नहीं किया. इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत नहीं की गई है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने कहा कि हमारे पार्टी की ओर से किसी पर निजी हमले नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जरूर हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की. लेकिन युवा नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी ही शालीनता से उसका जवाब दिया.