पटना: देश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और सत्र के दौरान तमाम विधायकों को मास्क पहनकर अंदर आने की हिदायत दी गई है. लेकिन विधायक, मंत्री, उपमुख्यमंत्री सभी बिना मास्क के ही सदन के परिसर में भ्रमण करते देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:'MSP पर नहीं हुई धान की खरीद, राज्यपाल से भी बुलवाया झूठ, कृषि मंत्री दें इस्तीफा'
नेताओं ने बनाए अजीबो-गरीब बहाने
बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान कोरोना के खतरे से बचने के लिए तमाम तरह की हिदायतें दी गई हैं. नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बारे में बताया गया है. सदन के अंदर प्रवेश करने से पहले सबको मास्क पहनना जरूरी है. लेकिन नेताजी पूरी तरह लापरवाह हैं. विधायक-मंत्री सभी बिना मास्क के ही सदन के परिसर में देखे जा सकते हैं.
विधानसभा परिसर में ईटीवी भारत संवाददाता ने जब विधायकों से मास्क को लेकर सवाल पूछा तो, जितने नेता उतने तरह के जवाब मिले. कुछ नेताओं ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो कुछ नेताओं को नींद आ रही थी.