बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन को लेकर सियासी बिरादरी में एकमत नहीं, अलग राग अलाप रहे हैं नेता - कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर

बिहार के सियासी दलों में लॉकडाउन को लेकर एकमत नहीं है. पक्ष की ओर से राज्य में तीन दिन लॉकडाउन लगाने की बात कही जा रही है तो वहीं, कांग्रेस के नेता इस परिस्थिति में लॉकडाउन को सहीं नहीं बता रहे हैं.

lockdown in Bihar
lockdown in Bihar

By

Published : Apr 27, 2021, 6:11 PM IST

बिहार में लॉकडाउन को लेकर सियासी बिरादरी में एकमत नहीं, अलग राग अलाप रहे हैं नेता

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बिहार सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. बिगड़ते हालात और संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन बिहार की सियासी बिरादरी लॉकडाउन को लेकर फिलहाल एकमत नजर नहीं आ रही है.

बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि सरकार तत्परता के साथ लगी हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. लॉकडाउन विकल्प तो है, पर प्रधानमंत्री ने इसे अंतिम अस्त्र के रूप में अपनाने को कहा है, संभव है कि तीन दिन की सख्ती बिहार में लागू हो.

विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:बिहार में लॉकडाउन की मांग पर बोले मांझी- AC वाले लोग नहीं समझते हैं मजदूरों की मजबूरी

संक्रमण जरूर तेजी से बढ़ा है. लेकिन सरकार की पैनी नजर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. संक्रमण पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं और आगे भी जो बिहार की जनता के हित में फैसला लिया जाएगा: अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर ने लॉकडाउन की मुखालफत की है. राजेश राठौर ने कहा है कि आज की परिस्थिति में लॉकडाउन सही नहीं है. क्योंकि संक्रमण हर घर हर अपार्टमेंट तक पहुंच चुका है. लोगों को घर में बंद करने से नुकसान होगा.

राजेश राठौर, कांग्रस प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details