पटना: विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सरकार के अधिकारी और पदाधिकारी के द्वारा लगातार गलत जानकारी देने का मामला सामने आ रहा है. इससे संबंधित विभाग के मंत्रियों की किरकिरी हो रही है. इसे लेकर विधान परिषद सदस्यों ने ऐसे सभी पदाधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलाने की मांग की है.
मंत्री के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर हंगामा
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में कई मुद्दों पर संबंधित विभाग के मंत्री के जबाव से सदन के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. इस कारण से जमकर हंगामा हुआ. इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग और नगर विकास विभाग का मामला था, जिसे लेकर सदस्यों ने सभापति से हस्तक्षेप करने की मांग की.
गलत जानकारी देने पर हो कार्रवाई
सदन के सदस्य केदारनाथ पांडे ने हनुमान नगर में वार्ड नंबर 45 में सफाई नहीं होने का मामला उठाया था. जिसके जवाब में नगर विकास मंत्री ने कहा कि वहां लगातार सफाई हो रही है. उनके इस जबाव पर केदारनाथ पांडे नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मैं खुद बाहर रहता हूं, लेकिन वहां कोई कार्य नहीं हुआ है. इस तरह की गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर सदन की अवमानना का मामला चलना चाहिए. इस पर सभापति ने भी नगर विकास मंत्री से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.