पटना: बिहार में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी और अग्निपथ स्कीम (Inflation and Unemployment in Bihar) को लेकर महागठबंधन ने हल्ला बोलने का फैसला कर लिया है. सात अगस्त को पूरा विपक्ष बिहार में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- पटना लौटकर बोले तेजस्वी- 'लालू जी की सेहत में हो रहा सुधार, दुआ और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया'
7 अगस्त को महागठबंधन का प्रदर्शन: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी प्रदेश कार्यालय में आज महागठबंधन की बैठक हुई. बैठक में विपक्षी दलों के सभी नेता शामिल हुए. महागठबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 7 अगस्त को पूरे बिहार में विपक्ष सड़कों पर उतरेगा. तेजस्वी ने कहा कि मुहर्रम को देखते हुए तारीख में बदलाव किया गया है. पहले यह प्रदर्शन 9 अगस्त को रखा गया था. तेजस्वी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति क
15 जुलाई को आएंगे यशवंत सिन्हा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 15 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का महागठबंधन में शामिल हम तमाम लोग पटना में स्वागत करेंगे. इसके बाद एक मीटिंग होगी जिसमें राष्ट्रपति चुनाव में विधायक- सांसद जो वोटर होते हैं, वे सभी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के विधानसभा सदस्यों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के कुल मतों की वैल्यू 81,239 है.
पूरे बिहार में सुखाड़ है, सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही:नदियों में पानी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. सुखाड़ की जो समस्या है सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है. इसकी हम निंदा करते हैं . आम लोगों और किसानों को सुखाड़ से परेशानी हो रही है. सरकार को पानी की व्यवस्था करनी चाहिए या हर्जाना देना चाहिए. जहां बाढ़ की समस्या है उस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.
'बीजेपी जेडीयू में नूरा-कुश्ती': मंत्री मदन साहनी के इस्तीफे की पेशकश पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और जदयू की नूरा -कुश्ती से प्रदेश को नुकसान हो रहा है. एक दूसरे के बीच खींचतान चल रही है. इससे इससे भारी नुकसान बिहार का होगा. बिहार में कोई काम नहीं हो रहा. उन्होंने सवाल किया कि नई सरकार बनने के बाद ऐसी कौन सी योजना आई है, जिसकी चर्चा हुई हो या सफल हुआ है? जिससे कि बिहार के लोगों को फायदा हुआ है? इस सरकार की कोई सोच नहीं है आज बिहार को जरूरत है, जब कि नहीं सोचना ही सरकार विजन है. जरूरत बिहार को नई दिशा देने की है जो इस ट्रिपल इंजन की सरकार में संभव नहीं.