बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में अतिथि शिक्षक के भविष्य के साथ नीतीश सरकार कर रही खिलवाड़, हटाना उचित नहीं' : विजय सिन्हा - बिहार में अतिथि शिक्षक

बिहार के अतिथि शिक्षक को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार को घेरा है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि 6 साल से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को हटाकर नीतीश सरकार ने अच्छा नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि नई शिक्षकों की भर्ती में धांधली की गई है.

Leader of Opposition Vijay Sinha
Leader of Opposition Vijay Sinha

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 4:16 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

पटना : बिहार के अतिथि शिक्षक को कई जिलोंं में हटा दिया गया है. इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा जो अतिथि शिक्षक 6 साल से पढ़ा रहे थे, आज सरकार उसे हटा रही है, उन्हें हटाना गलत है. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानबूझकर बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

''बिहार में जिस तरह से शिक्षक भर्ती किया गया, उसमें भारी घोटाला हुआ है. ये हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं. लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. जानबूझकर घोटाला किया गया है. बिहार के छात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है. सरकार ने किस तरह बहाली की है, ये बिहार के युवा देख रहे हैं. पूरी तरह से बड़ा घोटाला इस भर्ती में हुआ है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

विजय सिन्हा ने लगाया चुनाव में फंडिंग का आरोप: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि अपने चुनाव की फंडिंग के लिए बिहार में चाचा-भतीजा ऐसा कर रहे हैं. ये सभी लोग जानते हैं कि बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ जिस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है. समय आने पर बिहार के युवा इसका जवाब भी देंगे.

'पांच राज्यों में आएगी बीजेपी की सरकार': उन्होंने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. कहा कि देश के लोग नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है, हर एक राज्य के लिए काम किया है, निश्चित तौर पर इन पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. लोगों को जो विश्वास है वह दिखेगा और लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.

'वोटिंग के रुझानों से दिख रहा फिर आएगी बीजेपी' : यह बात पहले ही पता चल चुकी है कि जिस तरह से वोटिंग हुई है और जिस तरह लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से समर्थन दिया है, उससे स्पष्ट है कि इस बार भी इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी. जिन राज्य में बीजेपी सत्ता में नहीं थी वहां फिर से हम लोग सत्ता में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 18, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details