पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री 13 यात्रा बिहार में कर चुके हैं और इस बार भी वह यात्रा पर निकल रहे हैं. वह यात्रा नहीं करते हैं वह पिकनिक करते हैं और आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें-विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप- 'नेता प्रतिपक्ष के नाते मुझे कोई सुविधा नहीं मिल रही'
जहरीली शराब से मौत के पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग:छपरा जहरीली शराब कांड के पीडित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को दोहराते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग मानते है की जब तक इस यात्रा के दौरान छपरा में जहरीली शराब से जो सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहां नहीं जाएंगे. गरीब लाचार परिवार को मुआवजा नहीं देंगे. तब तक उनकी यात्रा सार्थक नहीं मानी जाएगी. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को यात्रा के दौरान समीक्षा भी करनी चाहिए कि कौन वैसे लोग है. जो शराब बंदी में शराब की तस्करी कर करोड़ो रुपया बनाया है. कौन ऐसे लोग है जो युवाओं और छोटे बच्चो से शराब का धंधा करा रहा है? इन सब बातों पर ध्यान देने के बाद ही उनकी यात्रा का फायदा होगा.