पटनाः बिहार में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. मोकामा की सीट आरजेडी के खाते में गया है. वहीं बीजेपी ने गोपालगंज में बाजी मारी है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान (Vijay Sinha reaction on bypoll result) दिया है. उन्होंने कहा है की ये बराबरी नहीं बीजेपी की जीत है. मोकामा में छोटे सरकार जीते हैं, महागठबंधन नहीं जीता है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज जो लालू यादव का घर है. वहां भाजपा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मोकामा के 63 हजार वोट मिला है और अगर हम कहें तो जीत बीजेपी की हुई है. बीजेपी ने अपना वोट प्रतिशत काफी बढ़ाया है, वही हमारी जीत है.
ये भी पढ़ेंःनीलम देवी की जीत के बाद अनंत समर्थकों का जश्न, लड्डू बांटे.. पटाखे फोड़े
मोकामा में हार के बाद भी जीत हुई : विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा में कई प्रयास किये. प्रशासन लगातार सत्तापक्ष का साथ देते रहा. इसके बावजूद मोकामा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा वोट दिया. हम वहां हार कर भी जीत गए हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी मोकामा में मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज जो कि लालू प्रसाद यादव का गृह जिला है. वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है या भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी खुशी की बात है. प्रशासन ने गोपालगंज में क्या-क्या किया जनता ने देखा है. निश्चित तौर पर जो चुनाव परिणाम आया है. उससे हम लोग काफी खुश हैं और बराबरी का मुकाबला नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ी है और कहीं ना कहीं भाजपा ने बाजी मारी है और महागठबंधन ने बाजी हारी है, ये स्पष्ट है.