नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया पटना:बिहार की राजधानी पटना के जामा मस्जिद में आखिरी जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसके बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरम हो गई है और बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. अतीक अहमद जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को गिरफ्तार का कानूनी कारवाई करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. इस बाबत नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (LEADER OF OPPOSITION VIJAY SINHA ) ने बिहार सरकार पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाने वाले को दी जाय फांसी की सजा'- बोले बीजेपी विधायक
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार जिस तरह से आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों की शरण स्थली बन रही है, यह बहुत ही शर्मनाक है. उग्रवादी और आतंकवादी को कभी शहीद नहीं माना जा सकता. राष्ट्र के लिए गोलियां खाने वाला शहीद होता है. घड़ियाली आंसू बहाने वाले कह रहे हैं पुलिस अभिरक्षा में कैसे हत्या हुई. ऐसे में उनलोगों से मैं पूछता हूं कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी पुलिस सुरक्षा में ही मारे गए थे. क्या उस वक्त संविधान की हत्या नहीं हुई थी.
जुम्मे की नमाज के बाद लगे अतीक अमर रहे के नारेःविजय सिन्हा ने कहा कि आज अपराधी मारा जाता है तो कलेजा फटता है. ऐसी सरकार पर धिक्कार है, जिसके आका ही अतीक को 'जी' कहकर बुलाता हो. वह बिहार क्या चलाएगा जो अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की गोद में पला बढ़ा है. ऐसा व्यक्ति बिहार का हितैषी कभी नहीं हो सकता. बता दें कि आज जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद कुछ नमाजियों ने यूपी में अपराधियों की गोली से पुलिस हिरासत में मारे गए अतीक अहमद के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसको लेकर बीजेपी सरकार पर दबाव बना रही है कि नारेबाजी करने वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
"बिहार जिस तरह से आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों की शरण स्थली बन रही है, यह बहुत ही शर्मनाक है. उग्रवादी और आतंकवादी को कभी शहीद नहीं माना जा सकता. राष्ट्र के लिए गोलियां खाने वाला शहीद होता है. अपराधी मारा जाता है तो कलेजा फटता है.ऐसी सरकार पर धिक्कार है, जिसके आका ही अतीक को 'जी' कहकर बुलाता हो. वह बिहार क्या चलाएगा जो अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की गोद में पला बढ़ा है"-विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा