बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: नीतीश की एनडीए में वापसी पर चुप्पी, बोले विजय सिन्हा- 'जनता मालिक है' - पटना न्यूज

महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में हैं और तमाम मंत्रियों पर भी उनका शिकंजा कसा हुआ है. इन सब के बीच भाजपा से नीतीश कुमार की नजदीकियों की खबर भी सुर्खियों में है, भाजपा नेता भी नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 1:56 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बिहार की राजनीति 360 डिग्री के कोण से घूमेगी. नीतीश कुमारको लेकर भाजपा नेताओं के रुख में नरमी आई है नीतीश कुमार ने भी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित कर संकेत दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics : 'ललन सिंह आरजेडी में जाने वाले हैं बाकी बीजेपी का रुख करेंगे'- नीरज बबलू

मंत्रियों पर कसा नीतीश का शिकंजाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन दिनों मंत्रियों पर शिकंजा कसा हुआ है और तमाम मंत्रियों को 9:30 बजे दफ्तर आने को कहा है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल के कोटे के मंत्रियों को समय पर दफ्तर आने के लिए हिदायत दी गई है. जदयू के अंदर भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच तनातनी से विवाद सतह पर आ गई है.

नीतीश की एनडीए में वापसी पर खामोशीःवहीं, नीतीश कुमार के धुर विरोधी और भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने सवाल पूछा कि क्या नीतीश कुमार एनडीए में आ सकते हैं तो उन्होंने सवाल को टाल दिया और कहा कि जनता मालिक है. अब भाजपा नेता नीतीश कुमार को लेकर नो एंट्री की बात कहने से कतरा रहे हैं. हालांकि कि बीजेपी के कई नेता पहले तो नीतीश की भाजपा में वापसी को नामुमकिन बताते थे.

'ओछी राजनीति कर रहा विपक्ष':महिला आरक्षण को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है. अगर उन्हें विरोध करना था तो संसद के अंदर क्यों नहीं किया. भ्रष्टाचारी और परिवारवादी जनता का ध्यान भटका रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में 40 में 19 सांसद ओबीसी केटेगरी से हैं. भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में भी आवाज बुलंद किया.

"महिला आरक्षण को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है. वन नेशन वन इलेक्शन देश हित में है और इसे हर हाल में लागू किया जाना चाहिए. विपक्ष के लोग देश की जनता का ध्यान भटका रहे हैं"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details