पटना: बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. लेकिन बाहर निकलकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha on Nitish Government) ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन की सरकार को जंगलराज पार्ट 3 (Jungle Raj Part 3) की सरकार करार दिया. विजय सिन्हा ने बिहार में घोटाले को लेकर सीएम नीतीश पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.
पढ़ें- अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कुर्सी पर हाथ पकड़कर बैठाया
विजय सिन्हा ने उठाए सवाल: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'आज सदन के अंदर नये अध्यक्ष का चयन हुआ है. हमलोगों ने संवैधानिक संस्था और संवैधानिक पद का हमेशा से सम्मान करते हैं और उस सम्मान को हमेशा बरकरार रखते हैं. कथनी करणी में अंतर नहीं है. संवैधानिक पद का सम्मान करते हुए सर्व सम्मति से अध्यक्ष सदन ने चुना, हमने बधाई भी दिया और संवैधानिक संस्थानों पर हमें विश्वास है. जिन लोगों को विश्वास नहीं रहता है, वो अपनी भाषा के संयम को भी तोड़ देते हैं. वो मर्यादा को भूल जाते हैं अपने स्वार्थ में, क्योंकि समाजवादी कहलाते हैं. समानता की बात बोलते हैं लेकिन परिवारवाद के और स्वार्थवाद के पोषक हैं. इनको समाजवाद का चोला पहनकर परिवारवाद और स्वार्थवाद और ये दोनों भ्रष्टाचारवाद की ओर ले जाता है.'