बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा ये जंगलराज पार्ट 3 - Leader of Opposition Vijay Sinha

बिहार में महागठबंधन की सरकार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जंगलराज पार्ट 3 की सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में नए रिकॉर्ड खड़ी करेगी.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

By

Published : Aug 26, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 4:40 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. लेकिन बाहर निकलकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha on Nitish Government) ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महागठबंधन की सरकार को जंगलराज पार्ट 3 (Jungle Raj Part 3) की सरकार करार दिया. विजय सिन्हा ने बिहार में घोटाले को लेकर सीएम नीतीश पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.

पढ़ें- अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कुर्सी पर हाथ पकड़कर बैठाया

विजय सिन्हा ने उठाए सवाल: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'आज सदन के अंदर नये अध्यक्ष का चयन हुआ है. हमलोगों ने संवैधानिक संस्था और संवैधानिक पद का हमेशा से सम्मान करते हैं और उस सम्मान को हमेशा बरकरार रखते हैं. कथनी करणी में अंतर नहीं है. संवैधानिक पद का सम्मान करते हुए सर्व सम्मति से अध्यक्ष सदन ने चुना, हमने बधाई भी दिया और संवैधानिक संस्थानों पर हमें विश्वास है. जिन लोगों को विश्वास नहीं रहता है, वो अपनी भाषा के संयम को भी तोड़ देते हैं. वो मर्यादा को भूल जाते हैं अपने स्वार्थ में, क्योंकि समाजवादी कहलाते हैं. समानता की बात बोलते हैं लेकिन परिवारवाद के और स्वार्थवाद के पोषक हैं. इनको समाजवाद का चोला पहनकर परिवारवाद और स्वार्थवाद और ये दोनों भ्रष्टाचारवाद की ओर ले जाता है.'

सरकार पर साधा निशाना: विजय सिन्हा ने कहा कि 'आपने देखा आज सदन के अंदर कि किस तरह से संवैधानिक पद पर बैठा हुआ अध्यक्ष ने कार्यसूची जो जारी किया, सरकार के दवाब में उस कार्यसूची को बदल दिया गया. फिर भी संवैधानिक संस्था और पद पर बैठ के बदले हुए कार्यसूची पर जो दो नंबर पर हमारे विशेष कमिटी और आचार कमिटी की रिपोर्ट प्रतिवेदन उपस्थापित करना था सदन में उसको चार नंबर पर कर दिया गया था और 24 तारिख के कार्यसूची में भी था, लेकिन आसन पर बैठे व्यक्ति जो मर्यादा लोकतांत्रिक की बात करते हैं और अपने आप को संविधान के सपथ लेने के बाद किस तरीके से समाज के अंदर एक नफरत का भाव पैदा करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने उस कार्यसूची का चार नबंर पर जो था उसको सदन पटल पर नहीं रखा, क्या ये लोकतांत्रिक था. कार्यसूची को क्यों छूपाया गया.'

''श्रम संसाधन विभाग में घोटाला हुआ है. सीएम नीतीश कुमार घोटाले को छिपार रहे हैं. नीतीश कुमार की कथनी और करनी में अंतर है. ये जंगलराज पार्टी थ्री की शुरूआत है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष आसन पर बैठकर न्याय के साथ करेंगे काम यही है उम्मीद, बोले तेजस्वी यादव

Last Updated : Aug 26, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details