विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर करारा हमला पटना: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर नीतीश के अपमानजनक बयान से घमासान मचा हुआ है. बीजेपी और पूरा विपक्ष इस समय धरने पर बैठा हुआ है. इस बीच जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर बड़ी साजिश का आरोप लगाया है. जीतन राम मांझी के उस साजिश वाले बयान के आधार पर जांच की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.
'सीएम बनने की हड़बड़ी में हैं तेजस्वी यादव': नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव हड़बड़ी में हैं और वो चाहते हैं कि नीतीश कुमार जल्दी से डिरेल हों और वो खुद मुख्यमंत्री बन जाएं. विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा सपना उनका साकार नहीं होने वाला. बिहार की जनता कभी उनके इस सपने को सच नहीं होने देगी. आरजेडी के लोग जिस तरीके से गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं, ये बीजेपी है जिसने अपना बलिदान देकर लालू यादव के गुंडाराज को खत्म किया था.
"ये(राजद) लोकतंत्र के हत्यारे हैं. राजद के लोग गुंडा राज स्थापित करना चाहते हैं. वे(तेजस्वी यादव) भूल गए कि उनके पिता ने बिहार में जंगल राज स्थापित किया था. भाजपा ने अपना बलिदान देकर बिहार को इस जंगल राज से निकाला था. तेजस्वी यादव हड़बड़ी में हैं कि जल्दी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिरेल हों और वे 'उप मुख्यमंत्री' से 'मुख्यमंत्री' बन जाएं. बिहार की जनता उनका ये सपना साकार नहीं होने देगी."-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
'मांझी ने जो आरोप लगाया उसकी हो जांच' : वहीं नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार के करीबियों पर भी बड़ा आरोपी लगाया है. विजय सिन्हा ने कहा कि जीतन राम मांझी ने जो 'नीतीश को जहरीला पदार्थ का आरोप लगा रहे हैं', उसकी जांच हो. जो लोग उनके करीब हैं उन सभी की जांच हो. मांझी जी ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. किसी दलित अतिपिछड़ा को सीएम और उप मुख्यमंत्री बनाया जाए. वो किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए अपना त्यागपत्र देने को तैयार हैं, नीतीश और तेजस्वी यादव भी दलित को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने की हिम्मत दिखानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-