नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट ने बहुप्रतीक्षित बिहार शिक्षक नियमावलीको मंजूरी दे दी है. इस नियमावली के सामने आते ही प्रतियोगी छात्र और विपक्ष हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नई नियमावली 2023 को कुठाराघात बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों को ठगने का काम किया है. CTET और BTET पास करने से कोई फायदा नहीं है. रोस्टर क्लियर करने के नाम पर समय बिताया जा रहा है. विद्यालय के अंदर अब दो शिक्षक होंगे. आपकी नीति और नियती साफ नहीं है. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि महागठबंधन ने सिर्फ ठगने के लिए ये नियम लाया है.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से 3 घंटे चली पूछताछ, लंच ब्रेक के बाद फिर होंगे सवाल-जवाब
शिक्षक नियमावली से छात्रों को ठगा: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा की नई शिक्षक नियमावली जो बनाई गई है ये छात्रों को भ्रम में डालनेवाली है. सरकार कहीं ना कहीं जो नौकरी देने का वायदा किया है इसको कहीं ना कहीं बरगलाने का काम किया जा रहा है. जनता देख रही है की ये सरकार क्या कर रही है. किस तरह टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा की भाजपा नए शिक्षक नियुक्ति नियमावली को पूरी तरह गलत मानती है. इसका हम विरोध करते हैं.
'बिहार की बर्बादी का नीतीश का संकल्प पूरा': वहीं विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के सवाल के जवाब में कहा कि ''वो बिहार की बर्बादी का संकल्प पूरा कर चुके हैं. वो दिल्ली इसलिए जा रहे हैं ताकि बिहार की बर्बादी से लोगों को अवगत करा सके. वो बिहार के अपराध, भ्रष्टाचार का संदेश देश भर में देने जा रहे हैं. जो अपने बलबूते बिहार में सरकार नहीं बना पाए वो देश सम्भलने चले हैं. जो अपने गृह जिले में हिंसा को समाप्त नहीं करा पाया वो देश को क्या बचाएंगे?''
'तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे तेजस्वी': वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि समाजवादियों का चोला पहन कर जो खेल खेल रहे हैं उनको पूरा देश देखेगा. कांग्रेस के खिलाफ चुनाव जीतकर आए आज कांग्रेस के साथ हैं. इनके द्वारा किया गया प्रयास सफल नहीं होगा. देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. तेजस्वी ने बीजेपी पर हिंसा का जो आरोप लगाया है उसपर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि वो तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. अनुदान देकर फर्जी मदरसे चलाते हैं. सरकार इसकी जांच कराए तो बात सही साबित होगी. बिहार सरकार हिंसा मामले की न्यायिक जांच करवाए.