बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष के सवालों पर आगबबूला नीतीश: नेता प्रतिपक्ष बोले- 'माफी मांगे.. तभी चलने देंगे सदन' - विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सदस्यों ने सदन में छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला उठा दिया. बीजेपी विधायकों ने वेल में उतरकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने बीजेपी विधायकों को ही शराबी बोल दिया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की. पढ़ें पूरी खबर

विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की
विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार से माफी की मांग की

By

Published : Dec 14, 2022, 1:17 PM IST

नीतीश कुमार और विजय सिन्हा में नोकझोंक

पटना: बिहार के छपरा में शराब पीने से कई लोगों की मौत (Bihar Hooch Tragedy) हो गई. जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र की है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. इस बीच, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ही शराबबंदी को लेकर हंगामा मच गया. छपरा में करीब एक दर्जन लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है. जिसके बाद बीजेपी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया, जिस पर नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया.

ये भी पढ़ें: सदन में नीतीश कुमार को आया गुस्सा, नेता प्रतिपक्ष को कहा- 'चुप हो जाओ...'

विपक्ष के सवालों पर आगबबूला नीतीश:बिहार विधानसभा में विपक्ष की ओर से जहरीली शराबकांड पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक वेल में आ गए और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री आगबबूला हो गए और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) को खूब सुनाया. नीतीश ने बीजेपी सदस्यों से कहा कि 'तुमलोग ही शराब बिकवा रहे हो. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कितना हल्ला करोगे.

''आप मेरे बारे में क्या बोलते थे और आज क्या बोल रहे हैं. शराबबंदी को पूरे सदन ने समर्थन दिया था और आज आप शराबियों के पक्ष म खड़े हो रहें हैं.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

'माफी मांगे.. तभी चलने देंगे सदन':इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उनका और सदन का अपमान किया है. इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम शराबबंदी के पक्ष में हैं लेकिन जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर सदन में बहस चाहते हैं। सीएम ने हम लोगों को उत्तेजित किया. जिसके बाद हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details