नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जेडीयू के भीम संसद कार्यक्रम पर बोला हमला पटना:जेडीयू ने रविवार को राजधानी पटना मेंभीम संसद कार्यक्रमका आयोजन कर दलित और महादलितों को साधने की कोशिश की है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. पटना जंक्शन पर नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भीम संसद जदयू का नहीं बल्कि बिहार सरकार का कार्यक्रम है.
'बड़े और छोटे भाई ने बिहार को किया बर्बाद':नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार सरकार भीम संसद कार्यक्रम के तहत अपना पश्चाताप करेगी. विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 33 साल तक बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार चलती रही लेकिन आज तक डॉ भीमराव अंबेडकर के संतानों का उत्थान नहीं कर सकी. कहा कि आज जाकर भीम संसद कार्यक्रम कराने की नींद खुली है, लेकिन बिहार की जनता इनके बहकावे और छलावे में नहीं आएगी.
'बिहार पीछे जा रहा है':विजय सिन्हा ने कहा कि आज अंतिम पंक्ति में बैठने वाले व्यक्ति को अंतिम पंक्ति में बैठाने वाला कौन है, ये सब समझ रहे हैं. कहा कि बिहार बहुत आगे था, वो पीछे जा रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? भ्रष्टाचारी और वंशवादी मानसिकता के लोगों से बिहार मुक्ति चाहता है. मुक्ति के लिए सबका साथ-सबका विकास का महामंत्र सबके घरों तक पहुंचेगा.
"भ्रष्टाचारी, अपराधी और वंशवादी के लोगों ने जब-जब बिहार में सत्ता संभाला, तब-तब बिहार पीछे गया है. ये बिहार की जनता को बताने की जरूरत नहीं है. बिहार दिन-प्रतिदिन पीछे जा रहा है, इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. एक जाति-धर्म पर राजनीति करने की जो मानसिकता है, इसका परिणाम बड़े भाई और छोटे भाई को भुगतना पड़ेगा." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
पढ़ें:'धिक्कार है ऐसे नकारे लोगों पर', बोले विजय सिन्हा- 'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार'