बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश से बोले विजय सिन्हा- बेगूसराय घटना में छोटे अधिकारी पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम - CM Nitish Kumar

बेगूसराक की घटना पर बीजेपी हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जवाब मांगा है. पढ़ें पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

By

Published : Sep 15, 2022, 7:42 PM IST

पटना:बिहार के बेगूसराय गोलीकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की बेगूसराय की घटना में केवल नीचे के अधिकारियों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा. उच्च अधिकारी समेत पूरे सिस्टम को चेंज करना पड़ेगा. तब जाकर सुधार होगा.

ये भी पढ़ें- पटना डबल मर्डर : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'नीतीश कुमार का फेल्योर, अनाथ हुई बच्ची को गोद लूंगा'

विजय सिन्हा का नीतीश पर हमला: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज बिहार के तमाम जगहों से लगातार अपराध की खबरें आ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सुख सुविधा में व्यस्त हैं और जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेगूसराय की घटना को जातीय रंग देने की कोशिश करते हैं. वहीं विशेष राज्य के दर्जे पर कटाक्ष करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी डगमगाती है. तब-तब उन्हें विशेष राज्य और जातीय जनगणना की याद आती है.

बेगूसराय की घटना पर सरकार को घेरा: विजय सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में जो घटना हुई है, उसको लेकर नीतीश कुमार जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य की जनता जानती है कि नई सरकार आने के बाद क्या-क्या हो रहा है. किस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जब बयान देने की बारी आती है तो ऐसी घटना पर बयान देने के समय मुस्कुराते नजर आते हैं. उन्हें किसी भी बात का अफसोस नहीं है. तो ऐसे लोग कारवाई क्या करेंगे वो समझ में आ रहा है.

बीजेपी मांग रही जवाब: बीजेपी नेता ने कहा कि घटना को जातीय रंग इसीलिए दिया जा रहा है क्योंकि अभी तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ है और जनता इनसे सवाल ना पूछे लेकिन जनता जानना चाहती है की आखिर वो कौन लोग थे, जो बेगूसराय में ऐसी घटना का अंजाम दिया है और इनकी पुलिस उन्हें सरेआम जाने दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक स्केच जारी कर अपना पल्ला झाड़ रही है. ऐसे में काम नहीं चलेगा, जब कह रहे हैं साजिश है तो उसे उजागर करना ही होगा. बीजेपी उनसे जवाब मांगती रहेगी और जनता को बताते रहेगी की किस तरह का गुंडाराज है.

"देखिए अपराध का ना कोई जाति है न धर्म है. अपराध और अपराधी इनके साथ किसी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहानुभूति नहीं होनी चाहिए. भटकाने का प्रयास नहीं होना चाहिए. जो जिम्मेवारी के पद पर बैठे हैं वो अपनी जवाबदेही तय करें, कार्रवाई करें. आप सिपाही और पुलिस को हटाने से नहीं होगा. आपके सिस्टम में जो टॉप लेवल पर बैठे हुए हैं. भ्रष्ट पदाधिकारी हैं. गैर जिम्मेदार लोग हैं. जबतक उसमें परिवर्तन नहीं करेंगे. आपका अपराध पर कितना भी समीक्षा करें, कितना भी बयान दें, जातिय वातावरण के माहौल की ओर उसको कितना भी ले जाएं. आपका ग्राफ गिरेगा."-विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- बोले विजय सिन्हा- लालू रिमोट से चला रहे हैं सरकार, जल्द करेंगे नीतीश को साइड

ABOUT THE AUTHOR

...view details