पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं, भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि जहां बड़े भाई गए हैं, वहीं छोटे भाई भी जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि वह देश की राजनीति करने चले हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि अपना राज्य संभल नहीं रहा है, भय का वातावरण है. अपराध को रोकने में असफल हैं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी को विजय सिन्हा का जवाब, जिस समय लालू यादव जेल गए उस समय केंद्र में किसकी सरकार थी
प्रदेश में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ: विजय सिन्हा ने सरकार के ही एक आंकड़े को बताते हुए कहा कि 2 लाख 82 हजार 67 संज्ञय अपराध दर्ज हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके संरक्षण में मंत्रिमंडल अपराधियों का है. उसके कारण भी ग्राफ बढ़ रहा है. लोग भयभीत हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि अपने अहंकार और तुष्टीकरण के भाव जो इन्हें झूठा सपना दिखा दिया है, उसके कारण बिहार को रसातल में ना ले जाएं. बिहार को अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के हवाले ना करें. समय लेते संज्ञान लें, क्योंकि भाजपा के सिपाही इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके विरूद्ध खुलकर अभियान शुरू करेंगे.
नीतीश पर विजय सिन्हा का हमला: विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मंत्रिमंडल में अपराधियों की बड़ी जमात है और ऐसा नहीं है कि इन्हें मालूम नहीं है. 15, 17 साल शासन से बैठे हैं. सबका इतिहास भूगोल पता है. जब अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की सरकार रहेगी तो कैसे उम्मीद किया जाएगा अपराध रुकने का. अच्छे अधिकारियों को साइल्डलाइन कर दिया गया है और ऐसे अधिकारियों के हवाले किया गया है, जो लूट तंत्र को बढ़ावा दे रहा है.'
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का ऐलान:विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी भ्रष्टाचारियों की बात करते हैं तो ये लोग सभी तिलमिला जाते हैं. उसी के डर से ये सभी गलबहियां कर एक मंच पर खड़ा हो रहे हैं. लेकिन लाल किले से जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का ऐलान हुआ है, वह नहीं रुकेगा. मां भारती का हर संतान भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए संकल्पित होगा और तब इनको आभास होगा कि हमने जो पाप किया है, उसकी सजा और परिणति यही होगी. बड़े भाई के निकट छोटे भाई भी जाएंगे.
"ये लोग एक दूसरे को गलबहियां कर मंच पर खड़ा हो रहे हैं. लेकिन लाल किले से जो शंखनाद हुआ है भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बनाने का, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का, अपराध मुक्त. वो अभियान नहीं रुकेगा. मां भारती का हर संतान अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के लिए संकल्पित होगा और तब इनको आभास होगा कि हमने जो पाप किया है. उसकी सजा, उसकी परिनति यह होगी कि बड़े भाई के निकट छोटे भाई भी जाएंगे. जहां बड़े भाई पहुंचे हुए थे."-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा ये जंगलराज पार्ट 3