बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी के साथ तेजस्वी यादव लंदन रवाना, 'आइडियाज फॉर इंडिया' कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा - तेजस्वी यादव लंदन में व्याख्यान देंगे

मंगलवार को आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग (RJD Parliamentary Board meeting) से गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वह इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas for India) कॉन्फ्रेंस में अपना व्याख्यान देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव लंदन में व्याख्यान देंगे
तेजस्वी यादव लंदन में व्याख्यान देंगे

By

Published : May 18, 2022, 9:55 AM IST

Updated : May 18, 2022, 1:15 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas for India) कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देंगे. ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव (Office of Tejashwi Yadav) ट्विटर हैंडल से इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि तेजस्वी यादव 18 से 20 मई तक इंग्लैंड में आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में अगले 25 वर्षों में भारत के भविष्य विषय पर चर्चा की जाएगी. 18-20 मई तक इसका आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है?

पत्नी के साथ तेजस्वी यादव लंदन रवाना: जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. इसके बाद दिल्ली से वह लंदन की फ्लाइट में सवार होंगे. तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी लंदन जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव लंदन में व्याख्यान देंगे:ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव से जारी ट्वीट में लिखा गया है, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंदन, यूके में @SBFIndia और @BridgeIndia के उद्घाटन "आइडियाज फॉर इंडिया" सम्मेलन में भाग लेंगे. पार्टियों के प्रख्यात राजनेता आने वाले वर्षों में अनिवासी भारतीयों और प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के भविष्य पर चर्चा करेंगे.'

तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए: आपको बता दें कि मंगलवार को आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग (RJD Parliamentary Board meeting) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए थे. जबकि मीटिंग में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, संभावित राज्यसभा प्रत्याशी मीसा भारती, उनके भाई तेज प्रताप यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे. मीसा भारती की ओर से बताया गया कि तेजस्वी यादव किसी अन्य बैठक में व्यस्त हैं, इसलिए नहीं पहुंचे. वहीं, इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई थी कि तेजस्वी मंगलवार रात को ही लंदन के लिए निकल जाएंगे.

लालू लेंगे फैसला: आरजेडी की बहुचर्चित संसदीय दल की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राज्यसभा के लिए किसके नाम का चयन किया जाएगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास है. नामों के चयन के लिए संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या तेजप्रताप राज्यसभा में जा सकते हैं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कौन उम्मीदवार है, कौन नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर है. तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी बिना कुछ बोले ही चले गए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 18, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details