पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas for India) कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देंगे. ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव (Office of Tejashwi Yadav) ट्विटर हैंडल से इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि तेजस्वी यादव 18 से 20 मई तक इंग्लैंड में आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में अगले 25 वर्षों में भारत के भविष्य विषय पर चर्चा की जाएगी. 18-20 मई तक इसका आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है?
पत्नी के साथ तेजस्वी यादव लंदन रवाना: जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. इसके बाद दिल्ली से वह लंदन की फ्लाइट में सवार होंगे. तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी लंदन जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव लंदन में व्याख्यान देंगे:ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव से जारी ट्वीट में लिखा गया है, 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंदन, यूके में @SBFIndia और @BridgeIndia के उद्घाटन "आइडियाज फॉर इंडिया" सम्मेलन में भाग लेंगे. पार्टियों के प्रख्यात राजनेता आने वाले वर्षों में अनिवासी भारतीयों और प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के भविष्य पर चर्चा करेंगे.'