पटना:बिहार एनडीए में जारी उठापटक परनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि ये उनका अंदरुनी मामला है, इससे हमलोगों को क्या मतलब है. वो लोग जानें कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव(Bochaha Assembly By Election) को लेकर हम अपनी रणनीति बना रहे हैं. वहां से आरजेडी मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगा. जहां तक वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) की बात है तो उनका केवल वहां इस्तेमाल हुआ है.
ये भी पढ़ें: VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा
एनडीए का अंदरुनी मामला: दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की नाराजगी को लेकर कहा कि ये एनडीए का अंदरुनी मामला है, इससे हमलोगों को क्या मतलब है. वो लोग जानें कि क्या करेंगे, नहीं करेंगे. जहां तक मुकेश सहनी के रिचार्ज कूपन करने की बात है तो तब मुझे जैसा लगा था, मैंने बोल दिया था. उपचुनाव को लेकर हमलोग अपनी रणनीति अपनाएंगे, दूसरों के घर में क्या हो रहा है, उससे हम लोगों को क्या मतलब है.
आरजेडी कैंडिडेट की घोषणा जल्द:तेजस्वी ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर कई नामों पर विचार चल रहा है. कई लोगों ने आवेदन दिया है. गंभीरता से चर्चा के बाद मजबूत उम्मीदवार के नाम को फाइनल करेंगे. अभी तो नोटिफिकेशन जारी हुआ है, समय रहते प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा.