पटना (मोकामा): राजधानी पटना से सटे मोकामा प्रखंड के औंटा गांव में कोरोना से मुक्ति के लिए 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का (Vishnu Mahayagya At Mokama) आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हिस्सा लिया. तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से मोकामा पहुंचे थे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं, विष्णु महायज्ञ के मुख्य आयोजक ने देव नारायण सिंह मिक्की ने तेजस्वी यादव को स्वर्ण मुकुट पहनाकार स्वागत किया. समारोह में एमएलसी कार्तिक कुमार और अजय सिंह भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें:भक्ति के माहौल में सराबोर हुआ मसौढ़ी, शनिदेव महामंदिर में दीपदान महायज्ञ का आयोजन
विष्णु महायज्ञ में तेजस्वी यादव हुए शामिल:वहीं, विष्णु महायज्ञ में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस महायज्ञ के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामना देना चाहता हूं. ये कोई राजनैतिक मंच तो है नहीं लेकिन यहां मौजूद सभी लोग सामाजिक और राजनैतिक रूप से जागरूक हैं. इसलिए किसी को कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि यज्ञ चल रहा है, धर्म को जानने वाला दुलर्भ होता है. उससे श्रेष्ठ तरीके से बताने वाला उससे भी दुर्लभ होता है और सबसे ज्यादा श्रद्धा से सुनने वाला तो उससे भी दुलर्भ होते हैं.
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं: तेजस्वी:उन्होंने कहा कि धर्म का आचरण करने वाले सद्बुद्धिमान होते हैं. धर्म सही मार्ग और परोपकार का रास्ता दिखाने का काम करता है. हम लोग इसी लिए यहां जुटे हैं कि एक बेहतर इंसान बनना है. इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, धर्म सत्य, सदाचार की महत्व बताने काम करता है. धर्म का नाम समाज विशेष और गैर नहीं होनी चाहिए, गरीब जरूरतमंद, लाचारों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. आपसी भाईचारा, समता, न्याय , बंधुत्व ही धर्म का आधार है. धार्मिक व्यक्ति के दिल में करूणा, संतोष और दया की भावना होनी चाहिए. सभी लोगों को धर्म के मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की मदद करने चाहिए, हमे आपस में जात और धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:कोरोना को खत्म करने के लिए बिहार में होगा महायज्ञ, अयोध्या-वृंदावन के साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP