नई दिल्ली/पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को दिल्ली में पूर्व सांसद शरद यादव (Former MP Sharad Yadav) से मुलाकात की है. उनके साथ आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा भी मौजूद थे. तेजस्वी ने मुलाकात को लेकर कहा कि मैं उनका हाल-चाल जानने आया था, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है.
ये भी पढ़ें: मांझी की लालू-नीताश से अपील- बीमार चल रहे शरद यादव को बिहार से भेजें राज्यसभा
तेजस्वी से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि मैंने और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने जो राजनीति की है, उसकी कमान हमलोगों ने अब तेजस्वी को सौंप दी है. वे ही अब हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे. तेजस्वी ही आरजेडी के तमाम फैसले लेंगे. वे पार्टी को आगे ले जाने में पूरी तरह से सक्षम हैं.
वहीं, शरद यादव को राज्यसभा भेजने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी उनसे मुलाकात हुई है, आगे इस पर हमलोग जरूर विचार करेंगे. आपको याद दिलाएं कि हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने कुछ समय पहले ये मांग की थी कि आरजेडी की ओर से पूर्व सांसद शरद यादव को राज्यसभा भेजना चाहिए.
बता दें कि जब लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर थे और दिल्ली में थे, तब उन्होंने अगस्त के महीने में शरद यादव से भेंट की थी. उनके साथ उनकी सांसद बेटी मीसा भारती और प्रेम चंद गुप्ता भी मौजूद थे. लालू उनका हालचाल जानने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद लालू ने कहा था, 'शरद यादव पार्लियामेंट में नहीं हैं. इसके कारण संसद में उनकी कमी खल रही है. वे हर मुद्दे पर मजबूती से सरकार को घेरते थे. मैं, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव फिर से एकजुट होने की कोशिश में लगे हुए हैं.'
ये भी पढ़ें:BJP के खिलाफ मजबूत किलाबंदी की कोशिश में जुटा विपक्ष, बड़ा सवाल- तमिलनाडु की 'एकजुटता' 2024 तक टिक पाएगी?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP