बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके' - बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर

मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने वाले बीजेपी विधायक के बयान पर जहां सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी देखने को मिली वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल-जवाब हुआ. तेजस्वी ने कहा, 'शाहनवाज भाई आपका भी वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा.' जिस पर मंत्री ने कहा- 'संविधान नागरिकता छीनने का अधिकार नहीं देता है, चाहे कितना ही बहुमत आ जाए.'

मुसलमानों का वोटिंग राइट पर बहस
मुसलमानों का वोटिंग राइट पर बहस

By

Published : Mar 2, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 4:39 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं, जो हमारे मुसलमान भाईयों से उनका (वोटिंग) अधिकार छीन सके.

ये भी पढ़ें: सदन में दिखा तेजप्रताप यादव का 'रौद्र रूप', तेजस्वी के समझाने पर भी नहीं हुए शांत

तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'हम ये बताना चाहते हैं कि किसी के माई के लाल में दम नहीं जो मुसलमान भाईयों से उनका अधिकार छीन सकें. किसी में हिम्मत नहीं लेकिन ताज्जुब होता है कि धर्मनिरपेक्षता का चोला पहने हुए हैं और सेकुलरिज्म की बात करते हैं. मुख्यमंत्री जी सिर्फ बैठे हुए हैं और ताली बजा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी आप हमसे कहे थे ना कि आरएसएस वाला खतरनाक है. आज खुलेआम ये लोग कर रहा है, आपके रहते हुए.'

हालांकि स्पीकर ने आरएसएस पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी (Tejashwi Yadav Commented on RSS) को सदन की प्रोसेसिंग से बाहर करने का निर्देश दिया. उसे बाद पुन: अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शाहनवाज भाई आपका भी वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा. बिहार के मुख्य सचिव भी मतदान नहीं कर सकेंगे. जिसके बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) बोलने के लिए उठ खड़े हुए.

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'जब इस देश को आजादी मिली और जिन लोगों ने ये तय किया कि ये जननी मातृभूमि है. जितना आपका देश है, उतना हम सब का देश है. इसे कोई दखल नहीं कर सकता है. इस पर चर्चा ही नहीं होनी चाहिए. भारत का संविधान नागरिकता छीनने का अधिकार ही नहीं देता है, चाहे कितना ही बहुमत आ जाए.'

वहीं, शाहनवाज की बात खत्म होने के बाद दोबारा अपनी रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने तो बस ये उम्मीद जताई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) केवल अपने वचन पर कायम रहें, जिस विचारधारा की वो बात करते हैं. क्योंकि एक्शन स्पीक्स ए लॉट लेकिन एक्शन होता ही नहीं, बस मुंह चलता रहता है.

बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान (Controversial Statement Of BJP MLA Haribhushan Thakur) पर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. उन्होंने कहा था कि देश से मुसलमानों का वोटिंग अधिकार खत्म कर देना चाहिए. इसको लेकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2022 (Bihar Assembly Budget Session) के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने सदन में बहस प्रस्ताव लाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details