बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना डबल मर्डर : बोले नेता प्रतिपक्ष- 'नीतीश कुमार का फेल्योर, अनाथ हुई बच्ची को गोद लूंगा' - पटना में डबल मर्डर के बाद राजनीति

पटना में डबल मर्डर (Double Murder In Patna) के बाद राजनीति शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर गए. महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज की पुनः वापसी हो गई है. मर्डर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा

By

Published : Sep 7, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 5:05 PM IST

पटना (सिट):राजधानीपटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Patna) हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने बाईपास थाना क्षेत्र के अगमकुंआ शीतला मन्दिर के पास स्कूटी सवार दो युवक को बीच सड़क पर गाड़ी रोकवाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे. विजय सिन्हा के घर पहुंचते ही परिजन चीखने लगे. मृतक चंदन का 2 महीने का मासूम बच्चे को परिजनों ने विजय सिन्हा के गोद में देकर अपनी व्यथा बताई. पत्नी और मां की आंखों से आंसू बहते देख नेता प्रतिपक्ष स्तब्ध रह गये.

ये भी पढ़ें-Murder In Patna : पटना में दोस्तों ने ही चाकू से गोदकर मार डाला

नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने घटना से दुखी होकर बिहार सरकार पर निशाना साधते (Leader Of Opposition Targets Bihar Government) हुए कहा कि बिहार में जंगल राज की पुनः वापसी हो गई है, लेकिन विपक्ष शांत नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि चंदन और गोलू के हत्यारे की गिरफ्तारी हर हाल में होगी और कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. आगे कहा कि सत्ता का संरक्षण प्राप्त अपराधियों को किसी का भय नहीं है. बदमाशों के सामने पुलिस प्रसाशन भी बौनी साबित हो रही है.

'जंगल राज की पुनः वापसी हो गई है, लेकिन विपक्ष शांत नही वैठेगा. चंदन और गोलू के हत्यारे की गिरफ्तारी हर हाल में होगी. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. सत्ता का संरक्षण प्राप्त अपराधियों को किसी का भय नहीं है. उसके सामने पुलिस प्रसाशन भी बौनी साबित हो रही है. किसी भी कीमत पर चंदन और गोलू के हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे. विपक्ष हर हाल में सरकार पर दबाव बनाकर हत्यारे को स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी.'- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बिहार में बढ़ रहा है क्राइम ग्राफ :गौरतलब है कि बिहार के पटना में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. बाईपास थाना क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूटी पर सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के बड़ी पहाड़ी स्थित लोहा फैक्ट्री के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान गुलजारबाग के दादर मंडी के रहने वाले 25 साल के जमीन कारोबारी सौरभ कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है. जबकि दूसरे की पहचान मोटर पार्टस विक्रेता चंदन कुमार के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details