बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: आपातकाल में लड़े, विजय सिन्हा बोले- 'आज लालू-नीतीश कांग्रेंस की गोद में बैठे हैं' - ईटीवी भारत न्यूज

आपातकाल को लेकर विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 25 जून आज वह काला दिन है जिस दिन लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. लालू प्रसाद, नीतीश कुमार कांग्रेस के विरुद्ध आंदोलन किया था. आज उसी कांग्रेस के साथ उनकी गोद में बैठकर भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा
विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा

By

Published : Jun 25, 2023, 10:02 PM IST

पटना:आज के ही दिन 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा था. उस समय देशभर में विरोध हुआ था. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव, नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता आंदोलन में कूदे थे. उनके सहयोगी नेता ने कांग्रेस के विरुद्ध आंदोलन किया था. आज उसी कांग्रेस के साथ उनकी गोद में बैठकर भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'तब आपातकाल में लड़े, अब 'आफत काल' के खिलाफ लड़ाई है, मोदी को हटाकर रहेंगे'- RJD

लालू यादव भी जेल में बंद थे:उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी के साथ रहने वाले लालू यादव भी जेल में बंद थे. तभी इनकी बेटी ने जन्म लिया था. इन्हीं दिनों के याद के लिए उनका नाम मीशा भारती रखा गया. उन्होंने कहा कि संविधान के तहत जो बोलने का अधिकार था. उसे छीन लिया गया था. प्रेस मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया था. उसी के विरुद्ध जयप्रकाश नारायण बिहार की धरती से आंदोलन का आह्वान किए थे.

गलबहिया कर सरकार चला रहे है:नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार ने कहा कि आज कांग्रेस के गलबहिया कर सरकार चला रहे हैं. आपातकाल लगाने वाले लोगों के साथ होने पर शर्म नहीं. गर्व महसूस हो रहा है.25 जून आज वह काला दिन है. जिस दिन लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. संविधान को मानने वाले लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंचाया गया था.

"25 जून आज वह काला दिन है. जिस दिन लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. संविधान को मानने वाले लोगों की भावनाओं पर चोट पहुंचाया गया था. हिटलर तानाशाही भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार ने संविधान को नजरअंदाज करके गैर कानूनी ढंग से आपातकाल को घोषणा कर लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोगों को जेल के अंदर बंद कर दिया था."-विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details