बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी, नीतीश पर जमकर साधा निशाना - गोपालगंज में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी

Priest Massacre In Gopalganj: पटना में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने कि सरकार सिर्फ क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बिहार में अपराधी पुलिस से बेखौफ हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी
गोपालगंज में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 11:07 PM IST

गोपालगंज में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी

गोपालगंज: बिहार को गोपालगंज में पुजारी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा के बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी मृतक के घर दानापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्हीं सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता में दहशत फैलाना है कि वो फिर से जंगल राज लेकर आ गए हैं. फिर भी वो उन्हीं के साथ सत्ता में रहेंगे, यह बिहार की जनता जान गई.

गोपालगंज में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने बताया की 24 से 25 साल की उम्र का एक युवक जो आध्यात्म पर इतना भरोसा करता है कि पुजारी के रूप में सेवा देने लगता है. सेवा देने के बाद तरह-तरह का वहां यज्ञ हवन अनुष्ठान करवाते हैं. फिर मंदिर के विस्तार के लिए वह लोगों से समाज से मिलकर वहां दान में लेते हैं. लोग से सहयोग में जमीन लेते हैं. उसी जमीन को दूसरे लोग के द्वारा कब्जा कर लिया जाता है.

परिजनों से मिलने के बाद विधान परिषद के नेता विपक्ष हरी सहनी ने कहा कि- "जनता में यह दहशत बनाना कि मैं फिर से जंगल राज्य चलाऊंगा. मैं उसी के बाद सत्ता में रहूंगा यह बिहार की जनता जान गई. थाना को जानकारी देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाना. यह बड़ा दुखद पहलू है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भाजपा आंदोलन करेगी."

सनातन पर हमला: उन्होंने कहा कि इन पुजारी की लापता होने के सूचना पुलिस को दी जाती है. बावजूद थाना प्रभारी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाती है. यह बड़ा दुखद पहलू है. जिस तरह का हत्या हुई है और जिस प्रकार से हत्या करने के बाद फेंका गया है. इससे यह दिखाया गया है जो सनातन के लिए तुम कदम उठाओगे तो फिर तुम्हारा यही अंजाम होगा.

'सरकार बताएगी कि कौन पुजारी और कौन केयरटेकर?' : उन्होंने कहा कि जो लोगों ने उन्हें धमकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भाजपा मांग करेगी. उन्होंने प्रभारी एसपी द्वारा पुजारी नहीं मानने के मामले में कहा की बिहार नहीं पूरे देश में अब जो महागठबंधन के पदाधिकारी है. वह सर्टिफिकेट जारी करेंगे कि कौन महात्मा रहेगी, कौन पुजारी रहेंगे और कौन केयरटेकर रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details