पटना: पुलिस के लिए सरदर्द बने बाइकर्स गैंग के सरगना को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मोस्ट वांटेड राहुल राज उर्फ गोलू सिंह को पटना एसटीएफ की टीम ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पटना पुलिस के लिए सरदर्द बने गोलू को STF ने किया गिरफ्तार - leader of bikers gang arrested in patna
बाइकर्स गैंग के सरगना राहुल राज उर्फ गोलू सिंह शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
हत्या का है आरोप
एसटीएफ की टीम ने बताया कि बाइकर्स गैंग के सरगना गोलू को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से मर्डर केस में हुई है. गोलू पर शास्त्री नगर थाना इलाके में अमन कुमार नामक एक युवक की हत्या का आरोप है.
कई मामलों में है वांछित
बता दें कि गोलू दर्जनों केस में वांछित है. साथ ही उसपर विवादित जमीन पर कब्जा करने जैसे दर्जनों केस पटना के कई थानों में दर्ज है. इस पर आरोप है कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अमन नाम के युवक की थी. गोलू पर इस मामले में शास्त्री नगर थाना में केस संख्या 804/19 डेट- 10.10.19, अंडर सेक्शन 302/34 आईपीसी धाराओं के तहत मामले भी दर्ज हैं