बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD प्रशिक्षण शिविर: 'बूथ स्तर तक बनी कमेटी करेगी कमाल, विरोधियों को फिर से करेंगे चित्त' - Lalu Prasad Yadav

संशोधन में मुख्य बात यह है कि आम तौर पर चुनाव के वक्त बूथ कमेटी बनाई जाती है और चुनाव के बाद वह कमेटी भंग हो जाती है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल में अब बूथ इकाई हमेशा काम करेगी.

राजद का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम
राजद का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम

By

Published : Sep 22, 2021, 3:19 PM IST

पटना: जदयू (JDU) और बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए राजद नेताओं (RJD Leaders) ने दावा किया है कि राजद का प्रशिक्षण शिविर (RJD Training Camp) भविष्य में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का आधार बनेगा. विशेष तौर पर पार्टी में अपने संविधान में संशोधन करते हुए जो बूथ स्तरीय कमेटी बनाई है, उसका बड़ा फायदा आने वाले समय में देखने को मिलेगा. प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के संबोधन को लेकर भी राजद नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखे.

ये भी पढ़ें-'देश को बेचने की साजिश कर रही मोदी सरकार, गलत नीतियों के कारण बढ़ी बेरोजगारी'

राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पहली पार्टी है, जिसने बूथ स्तर पर कमेटी बनाई है और इसे प्राथमिक इकाई का दर्जा दिया है.

देखें वीडियो

'बिहार विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर जिन जगहों पर कमेटियां बनी थी, वहां पार्टी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. यही वजह है कि हमने सबसे प्रमुख इकाई के रूप में बूथ इकाई को चिन्हित किया है. यह बूथ इकाई पंचायत कमेटी के निर्देशन में काम करेगी.': भोला यादव, राष्ट्रीय महासचिव, राजद

ये भी पढ़ें-RJD का प्रशिक्षण शिविर: वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन और सिद्धांतों का पाठ

भोला यादव ने बताया कि पार्टी के संविधान में हुए महत्वपूर्ण संशोधन की जानकारी प्रशिक्षण शिविर में तमाम पदाधिकारियों को दी गई है. संशोधन में मुख्य बात यह है कि आम तौर पर चुनाव के वक्त बूथ कमेटी बनाई जाती है और चुनाव के बाद वह कमेटी भंग हो जाती है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल में अब बूथ इकाई हमेशा काम करेगी.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने आज पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. जिसके बाद पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. राजद के दक्षिण बिहार के पार्टी पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद जल्द ही उत्तर बिहार के पार्टी पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पैठ जमाने की तैयारी में तेजस्वी, कैसे करेंगे 'बिहारीकरण'?

'बूथ स्तरीय कमेटी और प्रशिक्षण शिविर में जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी है, उसका बड़ा असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा.हमने जदयू और बीजेपी को इस बार पटकनी दी है और अगली बार भी हम उन्हें चित्त करेंगे.' : मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ये भी पढ़ें-'तेजस्वी वाली RJD' की नयी रणनीति, पंचायत चुनाव पहली चुनौती

ये भी पढ़ें-जिन कनीय अभियंताओं के लिए बंद हुआ JDU का दरवाजा, उनसे मिलने घर से RJD दफ्तर पहुंच गए तेजस्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details