बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: व्यवसायियों में LCD चोर गिरोह का आतंक, हफ्तेभर में तीसरी दुकान को बनाया निशाना - LCD thief gang terror among businessmen

​​​​​​​दुकान मालिक ने बताया कि घटना को रात करीब 2 बजे के आस पास अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान से कई एलसीडी गायब हैं जिनकी कीमत लगभग 2 लाख है. बता दें कि बीते एक सप्ताह में ये मसौढ़ी थाना क्षेत्र में चोरी की तीसरी वारदात है.

LCD thief gang
LCD thief gang

By

Published : Dec 26, 2019, 7:15 PM IST

पटना:राजधानी में न्यू हिन्द इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरों ने 2 लाख कीमत की एलसीडी समेत 26 हजार नगद रुपये पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

न्यू हिन्द इलेक्ट्रॉनिक्स में लाखों की चोरी

लाखों का माल उड़ा ले गए चोर
राजधानी में आजकल एलसीडी चोर गिरोह का आतंक लोगों में फैला हुआ है. बीती रात को चोर गिरोह ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के न्यू हिन्द इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों का माल चुराकर ले गए. घटना की जानकारी दुकान मालिक को सुबह मिली. जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई.

एलसीडी चोर गिरोह का व्यवसायियों में खौफ

एक सप्ताह में तीसरी चोरी की वारदात
दुकान मालिक ने बताया कि घटना को रात करीब 2 बजे के आस पास अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान से कई एलसीडी गायब हैं जिनकी कीमत लगभग 2 लाख है साथ ही 26 हजार रुपये भी गायब हैं. आपको बता दें कि बीते एक सप्ताह में ये मसौढ़ी थाना क्षेत्र में चोरी की तीसरी वारदात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details