पटना:जिला अंतर्गत पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के रघुनाथपुर गांव में सोमवार से पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आगाज होगा. इसको लेकर यज्ञ के आयोजक पकंज सिंह ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ जलभरी कार्यक्रम के साथ होगा. पवित्र नदी पुनपुन से जल उठाया जाएगा. कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.
पालीगंज में सोमवार से बहेगी भक्ति की गंगा, कलश यात्रा के साथ शुरू होगा 5 दिवसीय यज्ञ
पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में सोमावार से 5 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का श्री गणेश होगा. इसको लेकर यज्ञ के आयोजक ने कहा कि कलश यात्रा के बाद यज्ञ का विधिवत आगाज होगा. कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे.
'यज्ञ के 2 सप्ताह पूर्व से हो रहा प्रवचन'
इस बाबत लक्ष्मी नारायण यज्ञ के आचार्य श्री विभूषित रामानुजाचार्य जी महाराज ने बताया कि यहां पर यज्ञ शुरू होने के 2 सप्ताह पहले से भक्ति की गंगा बह रही है. यहां पर प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में भक्त यज्ञ पंडाल पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह यज्ञ गांव के प्रचंड विद्वान श्री स्वामी परंकुशाचार्य जी महाराज के 155 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है.
'यज्ञ की सभी तैयारियां पूरी'
वहीं, यज्ञ के आयोजक पूर्व मुखिया पंकज सिंह ने बताया कि यज्ञ की पूरी तैयारी संपन्न हो चुकी है. सोमवार को अहले सुबह क्षेत्र के सैकड़ों महिल-पुरुष कलश यात्रा में भाग लेंगे. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर समदा गांव के पास पुनपुन नदी तक जाएगी. इसके बाद कलश में जल भरने के साथ यज्ञ स्थल पर आकर संपन्न होगा. फिर यज्ञ की विधिवत शुरुआत होगी.