पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masaurhi Civil Court) में वकीलों के एक गुट ने जमकर हंगामा मचाया. दरअसल, एक वकील अनिल कुमार सिंह अपने एक मुवक्किल की पैरवी करने एक्साइज थाने गए थे. जहां एक्साइज पुलिस ने कथित से वकील का कॉलर पकड़कर दुर्वव्यहार किया गया. जिसके बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा मचाया. एक्साइज थाना कोर्ट परिसर में ही है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के कारण वकील और एक्साइज पुलिस आमने-सामने आ गयी.
यह भी पढ़ें:कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद हंगामा, आमलोगों ने पुलिस को पीटा
कॉलर पकड़कर धमकी देने का आरोप:पीड़ित वकील अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि एक्साइज पुलिस ने उनका कॉलर पकड़ हाजत बंद करने की धमकी दी. जबकि वे थाने में अपने मुवक्किल के बारे में सिर्फ पूछताछ कर रहे थे. जिसे पुलिस ने शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. कोर्ट परिसर में कई घंटों तक वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिस कारण वहां दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. प्रर्दशनकारी वकीलों की मांग है कि आरोपी एक्साइज थाने की पुलिस पर उचित कार्रवाई की जाए.